18th Sep 2021 - राष्ट्रीय लोकदल के भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद प्रकाशनार्थ

18 सितंबर 2021

प्रकाशनार्थ

लखनऊ 18 सितंबर । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश और प्रदेश की डबल इंजन की सरकारों ने महीने भर पहले से ही पेट्रोल और डीजल के दाम को कम करने के लिए राजधानी लखनऊ मे होने वालीं जी एस टी काउंसिल की बैठक को आधार बनाया था और यह भी प्रचार किया गया था कि पेट्रोल और डीजल को जीo एसo टीo के दायरे मे लाया जाएगा ताकि आम जनता को राहत मिल सके । इन सरकारों के प्रचार प्रसार से पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में होने वालीं लगातार बढ़ोतरी से संबंधित ख़बरें छापने पर विराम जैसा लग गया और आम जनता भी राहत की राह देखने लगी परंतु नतीजा शून्य निकला ।

डॉo अहमद ने कहा कि केवल कुछ जीवन रक्षक दवाओं पर ही जीoएसoटीo कम की गयी तथा कोरोंना और कैंसर की दवाओं पर छूट 31 दिसंबर तक बढ़ाकर ही देश के वित्त मंत्री ने बैठक की इतिश्री कर लिया। बहाना यह किया गया कि कुछ राज्यों के विरोध के कारण पेट्रोल और डीज़ल को जीoएसoटीo के दायरे में नहीं लाया जा सका। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री का यह कहना बहुत ही हास्यास्पद लगता है। वास्तविकता यह है कि भाजपा शासित कुछ राज्यों से विरोध दर्ज कराकर आम जनता को राहत न देते हुए सभी लोगों की जेबों पर डकैती डालने का रास्ता खुला रखा ।

रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा टैक्स के रूप में वसूलने का पेट्रोल और डीजल से अच्छा कोई माध्यम नहीं है । इसके माध्यम से सरकार का पूंजीपतियों के प्रति प्रेम भी बना रहेगा और सरकार का खजाना भी भरता रहेगा। खजाने में और अधिक बढ़ोतरी की दृष्टि से लाखो लोगों द्वारा ऐप के माध्यम से मंगाया जाने वाला भोजन भी जीoएसoटीo के दायरे में लाकर महंगा कर दिया जो सर्वथा निंदनीय है । राष्ट्रीय लोकदल इस तरह की होने वाली लूट का विरोध करता है और करता रहेगा।

(सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी)
प्रदेश प्रवक्ता


25th Aug 2021 - लोक संकल्प समिति का एलान

25 अगस्त 2021

प्रकाशनार्थ

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने किया लोक संकल्प समिति का एलान।

सदस्यों की समिति की अध्यक्षता खादी ग्राम उद्योग के पूर्व अध्यक्ष श्री यशवीर जी करेंगे। साथ ही पूर्व विधायक श्री अजय कुमार इस समिति के सह अध्यक्ष होंगे। समिति में जन प्रतिनिधियों के साथ कई क्षेत्र के विशेषज्ञ भी रखे गए हैं।

तुष्टिकरण और जुमलों की राजनीति से त्रस्त, उत्तर प्रदेश की जनता विकास के मुद्दों पर मतदान करना चाहती है। जयंत चौधरी का कहना है, “रोजगार, कृषि सुधार और किसान मज़दूर का कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था, सामाजिक न्याय एवं महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे हमारे लोक संकल्प पत्र के केंद्र में होंगे क्योंकि भाजपा की हिंदू-मुस्लिम वाली राजनीति से प्रदेश के युवाओं, किसानों-मजदूरों और दलित-वंचित समाज का भारी नुकसान हुआ है”

समिति जनता के बीच जाएगी और सुझाव लेकर ही लोक संकल्प 2022 का निर्माण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में चरमरा रही व्यवस्थाओं में जन भागीदारी से रचे गए सुधार व्यावहारिक और सार्थक होंगे। ग़ौरतलब है की मौजूदा सरकार ने बिना किसानों से पूछे तीन किसान विरोधी क़ानून बनाये। इस मॉडल से अलग रालोद लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ रायशुमारी की प्रक्रिया में अटूट विश्वास रखता है। लोक संकल्प 2022 में अपने सुझाव देने के लिए ट्विटर पे @LokSankalp2022 से जुड़ें, या फिर +91 8307959595 पर व्हाट्सप्प और lokmanifesto@rashtriyalokdal.com पर ईमेल कर सम्पर्क करें।

अंत में जयंत चौधरी का कहना है “जहां दूसरे दल मतदान के कुछ ही दिन पहले अपने वादे घोषणा पत्र के माध्यम से करते हैं, राष्ट्रीय लोकदल सबसे पहले मुद्दों को आगे रखकर ही चुनावी रणभूमि में उतरेगा”।


18th Aug 2021 - बसपा के पूर्व विधायक कालीचरण सुमन रालोद में शामिल।

18 अगस्त 2021

प्रकाशनार्थ

लखनऊ 18 अगस्त। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक कालीचरन सुमन ने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत चौधरी के नेतृत्व और स्व0 चौ अजित सिंह की नीतियों और कार्यक्रमों में आस्था व्यक्त करते हुये प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद व राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे समक्ष राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर चौ0 चरण सिंह अमर रहे, चौ0 अजित सिंह अमर रहे तथा जयंत चौधरी जिंदाबाद जैसे गगनभेदी नारेबाजी भी की।

पूर्व विधायक श्री कालीचरन सुमन के साथ अनेको प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अतिरिक्त सैकड़ों लोगों ने किसान मसीहा चौ0 चरण सिंह और श्रद्धेय चौ0 अजित सिंह में आस्था तथा राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 जयंत चौधरी में विश्वास व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री बाबूलाल प्रधान, श्री कल्याण सिंह चाहर मुरारीलाल कुषवाहा, श्री मोहर सिंह, श्री जे0पी0 प्रधान, रामकिषन सिंह, हरिप्रसाद, बाबूलाल फौजदार आदि प्रधानगण, श्री भारत सिंह एवं श्री टिंकू धरमेष क्षेत्र पंचायत तथा बहुजन समाज पार्टी के विधान सभा कोषाध्यक्ष श्री प्रेमवीर राणा, महाराज सिंह वर्मा महासचिव, श्री चरन सिंह वर्मा, खेतपाल यादव, मनोज यादव, पूर्व जिला प्रभारी एवं संयोजक बसपा, श्री मनीष कुमार, अरूण कुमार, संतोष कुमार, सुरेष चन्द्र सभी सेक्टर अध्यक्षगण बसपा, पंण्डित रवि शर्मा पूर्व विधान सभा अध्यक्ष बसपा, श्री धमेन्द्र सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्व गुरू महासभा आदि प्रमुख थे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, प्रदेष प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर, प्रदेष महासचिव रजनीकांत मिश्रा, मनोज सिंह चौहान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र बघेल, युवा रालोद के प्रदेष अध्यक्ष अम्बुज पटेल, छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह चैहान, डाॅ0 रूपेष चोधरी, चौ0 दिलीप सिंह, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष चन्द्रकांत अवस्थी, व्यवस्थाधिकारी इकराम सिंह मौजूद रहे।

आये हुये सभी आगन्तुकों का प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने पार्टी में स्वागत किया तथा यह विश्वास दिलाया कि राष्ट्रीय लोकदल में सभी की भावनाओं का सम्मान होगा और सभी लोग मिलकर राष्ट्रीय लोकदल परिवार में कन्धे से कन्धे मिलाकर कार्य करेंगे।

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने श्री कालीचरन सुमन व उनके साथियों का रालोद में आने पर स्वागत करते हुये कहा कि उनके आने से राष्ट्रीय लोकदल को प्रदेष में मजबूती मिलेगी।

पूर्व विधायक श्री कालीचरन सुमन ने कहा कि रालोद में शामिल होते हुये कहा कि भाजपा की दमनकारी नीतियों से प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है और राष्ट्रीय लोकदल ही इस जनविरोधी, किसान विरोधी, गांव विरोधी तथा तानाशाही सरकार को सत्ता से बेदखल करने में सक्षम है। किसान मसीहा चौ0 चरण सिंह की नीतियों से देश के गरीबों, किसानों तथा मजदूरों का भला किया जा सकता है।

(सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी)
प्रदेश प्रवक्ता


03rd Aug 2021 - प्रेस विज्ञप्ति जंतर-मंतर पर किसानों से मिले जयंत चौधरी

03 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति

जंतर-मंतर पर किसानों से मिले जयंत चौधरी

बड़ी उम्मीदों के साथ पिछले आठ महीनों से काले कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को राष्ट्रीय लोकदल ने समर्थन दिया है। राष्ट्रीय लोकदल का प्रतिनिधि मंडल आज मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में दिल्ली के जंतर-मंतर पहुँचा और किसान संसद में आंदोलनकारी किसानों से मुलाकात की। राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी का कहना है कि “कोई सरकारी प्रतिनिधि किसानों के बीच क्यों नहीं पहुंचा? प्रधानमंत्री सीधा प्रधानों से, खिलाड़ियों से और अपने दल के नेताओं से मिलते रहते हैं तो फिर किसान से क्यों नहीं मिलना चाहते? कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए आंदोलन संसद तक पहुँचा है, लेकिन अभी भी अंदर बैठे प्रतिनिधि जाग नहीं रहे!” राष्ट्रीय लोकदल के प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी, पूर्व सांसद मुंशी रामपाल और खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ.यशवीर सिंह भी शामिल रहे। डॉ.यशवीर सिंह के मुताबिक इस किसान आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने तक राष्ट्रीय लोकदल के सभी कार्यकर्ता लड़ाई लड़ते रहेंगे। श्री मुंशी रामपाल ने पत्रकार वार्ता में बताया की “किसान ही नहीं, मज़दूर संगठन भी आंदोलन में शामिल हैं। किसान कमेरा वर्ग अपनी खोई राजनीतिक पहचान हासिल करने को उतारू है।”

जंतर-मंतर पर किसानों की जयंत चौधरी के साथ हुई मुलाकात बहुत अहम मानी जा रही है। राष्ट्रीय लोकदल हमेशा किसान-मजदूरों के मुद्दों पर सक्रिय रहा है। इस कदम के बाद राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में किसान आंदोलन और सरकार की बेरुख़ी बड़ा प्रभाव डालेगा।


16th April 2021 - डॉ प्रियंवदा तोमर राष्ट्रीय लोक दल में शामिल।

16 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य डाक्टर प्रियंवदा तोमर द्वारा भाजपा की किसान विरोधी नीतियों से आहत होकर राष्ट्रीय लोक दल का दामन थाम लिये जाने के बाद रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने उन्हें नारी शक्ति संगठन (महिला प्रकोष्ठ) का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है। श्रीमती तोमर की राजनीतिक पृष्ठभूमि तथा अनुभव को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयंत चौधरी ने उम्मीद जताई कि श्रीमती तोमर की सहभागिता रालोद द्वारा किसानों, मजदूरों एवं महिला सशक्तीकरण हेतु किये जा रहे संघर्ष में नई उर्जा का संचार करेगी । पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अनुपम मिश्रा ने डाक्टर तोमर को बधाई देते हुए यह भरोसा जताया कि उनका योगदान पार्टी को उसके लक्ष्य की ओर मजबूती से बढ़ने के लिये बल प्रदान करेगा।


08th April 2021 - भाजपा की वरिष्ठ नेत्री डॉ प्रियंवदा तोमर ने राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा

16 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति

भाजपा की वरिष्ठ नेत्री डॉ प्रियंवदा तोमर ने राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा

नई दिल्ली 8 अप्रैल 2021, भारतीय जनता पार्टी की किसानों और महिलाओं के प्रति संवेदनहीनता से आहत होकर राज्य महिला आयोग और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. प्रियंवदा तोमर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। डॉ प्रियंवदा तोमर ने माननीय चौधरी अजित सिंह जी और जयंत चौधरी जी और पूर्व छपरौली विधायक चौधरी नरेंद्र सिंह जी की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह जी ने कहा, नारी शक्ति से उत्तर प्रदेश में सार्थक सामाजिक और राजनैतिक परिवर्तन आएगा। प्रियंवदा जी का परिवार देश के लिए समर्पित रहा है। उनको, उनके परिवार और उनके समर्थकों को राष्ट्रीय लोकदल में भरपूर सम्मान मिलेगा। डॉ प्रियंवदा जी को जमीनी स्तर पर कार्य करने की दृष्टि से संगठन में जल्द ही उचित ज़िम्मेदारी दी जाएगी।

डॉ प्रियंवदा तोमर के रालोद में शामिल होने पर रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी जी ने कहा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी और राज्य महिला आयोग की सदस्य जैसे पद पर रहते हुए किसानों के प्रति जो अमानवीय और संवेदनहीन चेहरा प्रियंवदा जी ने बीजेपी का देखा, उससे आहत होकर उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया। किसानों के हितों के लिए हमेशा तैयार और अग्रणी रहने वाले राष्ट्रीय लोकदल परिवार में उनका बहुत स्वागत है।

वहीं, डॉ प्रियंवदा तोमर जी ने रालोद का दामन थामते हुए कहा कि, “किसानों और महिलाओं के प्रति संवेदनहीन रवैया रखने वाली भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल में आने पर ऐसा लग रहा जैसे अपने घर वापस लौट आयी हूं। जो स्नेह और आशीर्वाद माननीय चौधरी अजित सिंह ने रालोद परिवार के मुखिया के तौर पर दिया है, उससे मैं अभिभूत हूँ। मैं सदैव पार्टी द्वारा दिये गए कार्यों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगी।”


05th April 2021 - शहीद हुये सुरक्षा बलों के जवानों को श्रद्धांजलि ।

05 अप्रैल 2021

प्रकाशनार्थ

लखनऊ 05 अप्रैल आज प्रदेश कार्यालय पर छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर हुये हमले में शहीद हुये सुरक्षा बलों के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हुये नक्सली हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवान शहीद हुए है। नक्सलियों द्वारा किये गये इस कायराना हमले की हम न केवल कठोर निंदा करते हैं बल्कि केन्द्र सरकार से आग्रह है कि इस बर्बर हमले के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुये इन नक्सलियों को बुलेट का जवाब बुलेट से दिया जाए और अब सिर्फ इनके सफाए का अभियान चलाया जाए।

अनुपम मिश्रा ने आगे बोलते हुये कहा कि कोई भी अलगाववादी शक्ति बिना स्थानीय संरक्षण के कभी नही पनप सकती इसलिए इसकी तह में जाकर ऐसे हर उस पहलू की जांच की जाए जो इन नक्सली गतिविधियों को अपने स्वार्थ सिद्व हेतु संरक्षण देती हो।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, महानगर अध्यक्ष चन्द्रकांत अवस्थी, व्यवस्थाधिकारी इकराम सिंह आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(अनुपम मिश्रा)
राष्ट्रीय प्रवक्ता


5th June 2022 - उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त ।

उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों से भरी बस का दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुःखद एवं कष्टदायक है।
मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना, राज्य एवं केंद्र सरकार से अपील है कि घायलों को त्वरित इलाज मुहैया कराए एवं मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दे।


4th June 2022 -दम तोड़ चुका "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" का नारा।

शिक्षा और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती ये ख़बरें महिलाओं की उन्नति के प्रति सरकार की मंशा को स्पष्ट करती हैं।