3rd June 2022 - उखड रही सड़को पर बिछी हुई भ्रष्टाचार की परतें ।

बाबा के विकास की धारा सड़कों पर बह रही है!

यूपी में सड़कों का खस्ताहाल है ,इसे सरकार की लापरवाही कहिये या फिर उदासीनता बात तो एक ही है कि भ्रष्टाचार के मसाले से बनी हुई सड़कों का हाल पस्त है। हालात ये हैं कि समझ नहीं आता यूपी की सड़कों में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़कें।


2nd June 2022 - महंगाई की आग में टमाटर हुए और भी लाल।

भाजपा सरकार की कृपा से आज देश में बेरोज़गारी और महंगाई एकसाथ विकास की सीढ़ियां चढ़ रही हैं।

मंहगाई के विकास की रफ़्तार इतनी तेज़ हो चुकी है कि इस तेज रफ़्तार ने आम आदमी का बजट, रसोई की रौनक, थाली का स्वाद सब कुछ बिगाड़ रखा है।

खैर,अब तो टमाटर ने भी लाल आंखे दिखा दी!


1st June 2022 - सरकार का हर घर जल पहुंचाने का दावा खोखला।

हर घर जल पहुंचाने का दावा करने वाली सरकार और उनके मुलाजिमों को अखबारों में करोड़ों रूपए के खर्च से छपे अपनी सरकार के झूठे विज्ञापनों के अलावा सच्ची खबरें पढ़ने की आदत नहीं है।जनता गर्मी से त्रस्त है लेकिन हुक्मरान झूठे ढोल पीटने में व्यस्त हैं, जमीनी हकीकत से इन्हें सरोकार नहीं।