3rd June 2022 – उखड रही सड़को पर बिछी हुई भ्रष्टाचार की परतें ।
बाबा के विकास की धारा सड़कों पर बह रही है!
यूपी में सड़कों का खस्ताहाल है ,इसे सरकार की लापरवाही कहिये या फिर उदासीनता बात तो एक ही है कि भ्रष्टाचार के मसाले से बनी हुई सड़कों का हाल पस्त है। हालात ये हैं कि समझ नहीं आता यूपी की सड़कों में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़कें।