उत्तर प्रदेश के आगरा में रालोद की युवा पंचायत
उत्तर प्रदेश के आगरा में रालोद की युवा पंचायत | इस पंचायत में चौधरी जयन्त सिंह जी नें तीन प्रस्ताव दिए।
1. अग्निवीर अस्वीकार ।
2. 60 लाख रिक्त पदों पर भर्तियाँ होनी चाहिए।
3. किसानों आंदोलन में नौजवानों के खिलाफ जो फर्जी मुकदमे किये गए हैं,सरकार उन्हें वापस ले और नौजवानों को जमानत दे।