गन्ना मूल्य के धीमे भुगतान पर मंत्री ने जताई नाराज़गी
चुनाव के दौरान बड़ी-बड़ी डींगे हांकने वाली भाजपा सरकार की याददाश्त बहुत कमज़ोर है
सीएम सहित सभी विभागीय मंत्रियों से हमारा निवेदन है कि कृपया एकबार अपने घोषणापत्र को फिर से पढ़ लें जिसमें आपने गन्ने के भूगतान पर भारी भरकम शब्दों में किसानों के लिए उम्मीद और समाधान लिखे थे!