audemars piguet royal oak concept gmt tourbillon price tag heuer price list swiss replica watches access point serial number custom rolex diamond dials uk replica watches omega constellation chronometer butikjam fake watches tag heuer 01 rose gold price which panerai to buy replica watches when did rolex start etching the crystal rwg trusted dealer replica watch

24th Aug 2015 - राष्ट्रीय लोक दल

rss feedfacebookfacebooktwitter


24 August 2015

24th Aug 2015 - राष्ट्रीय लोक दल

24 अगस्त 2015

 

प्रकाशनार्थ

लखनऊ 24 अगस्त। राष्ट्रीय लोकदल प्रतापगढ़ द्वारा आज भय, भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ कलेक्टेªट पर धरना प्रदर्षन किया गया और प्रदेष सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान के नेतृत्व तथा राष्ट्रीय महासचिव डाॅ0 मसूद अहमद, मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह मुन्ना व चन्द्रबली यादव की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट का घेराव किया। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आजाद अली पप्पू ने की। प्रषासन को चेतावनी देते हुये रालोद नेताओं ने कलेक्ट्रेट प्रांगढ़ से जुलूस के साथ पैदल मार्च करते हुये जिलाधिकारी आवास पहुंचकर घेराव कर लिया तथा सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। कार्यकर्ताओं के बढ़ते आक्रोष को देखकर जिलाधिकारी ने रालोद नेताओं की मांगो को सुना और अतिषीघ्र उनके निदान के लिए आष्वासन दिया।

धरने को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि वर्तमान उ0प्र0 सरकार प्रदेष के किसानों, नौजवानों के साथ घोर अत्याचार कर रही है प्रदेष में साम्प्रदायिक दंगों के साथ महिला उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही है और पुलिसिया अत्याचार भी जारी है परन्तु सूबे के मुखिया घटनाओं को संज्ञान में लेने के बजाय सिर्फ भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए अपनी सरकारी क्षमता का दुरूपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा से किसानों की खून पसीने से सींची गयी लहलहाती फसल बर्बादी हो गयी परन्तु सरकार की दोषपूर्ण मुआवजा नीति के कारण किसान की अर्थिक हालत बिगड़ती गयी। गन्ना किसानों को उनके बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हो रहा है।

धरने को राष्ट्रीय महासचिव डा0 मसूद अहमद ने सम्बोधित करते हुये कहा कि सपा सरकार की गलत नीतियों के कारण उ0प्र0 का विकास ठप हो गया है, हर तरफ लूट घसोट हो रही है। आम जनता को जनहित की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और सरकार पूरे होते वादे नये इरादे का झूठा ढिंढोरा पीट रही है।

धरने को राष्ट्रीय लोकदल मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह मुन्ना ने सम्बोधित करते हुये कहा कि पूरी सरकारी मषीनरी भ्रष्टाचारियों को बचाने तथा भ्रष्टाचार को बढ़ाने में लगी हुयी है, प्रदेष की आमजन समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के आत्मसम्मान को ठेस पहंुचाने वाली बयान बाजी सपा मुखिया स्वयं कर रहे हैं तो उनके कार्यकर्ता कब महिलाओं की हिफाजत करंेगे?

धरने को चन्द्रबली यादव, हवलदार यादव ने भी सम्बोधित किया तथा धरने पर सुनील पाण्डेय, अब्दुल खलील, रूकसाना बेगम, जवाहर यादव, रामनिहोर पटेल सहित सैकड़ों की संख्या मेें रालोद कार्यकर्ता उपस्थित थे।


(प्रवक्ता)

Latest Interviews

Jayant‘Peaceful protests are safety valves for people to vent their anger’’

RLD leader Jayant Chaudhary says fear over CAA-NRC real

“It’s turning out to be like a Bollywood potboiler where nobody knows who is firing the bullets,” remarked Jayant Chaudhary, vice president of the Rashtriya Lok Dal (RLD), on the law and order situation in Uttar Pradesh.

Read more ...

Contact us - Delhi Office

Rashtriya Lok Dal

AB 97 Shahjahan Road,

New Delhi-110011 India.

Tel (O): 011-23782338, 23782339

E- Mail : This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it., This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.

Contact us - Lucknow Office

Rashtriya Lok Dal

9 B, Triloki Nath Marg,

Lucknow- 226001, Uttar Pradesh, India

Tel. (0522) 2613678

E- Mail : This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it., This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.

Publications