उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने किया लोक संकल्प समिति का एलान।
सदस्यों की समिति की अध्यक्षता खादी ग्राम उद्योग के पूर्व अध्यक्ष श्री यशवीर जी करेंगे। साथ ही पूर्व विधायक श्री अजय कुमार इस समिति के सह अध्यक्ष होंगे। समिति में जन प्रतिनिधियों के साथ कई क्षेत्र के विशेषज्ञ भी रखे गए हैं।
तुष्टिकरण और जुमलों की राजनीति से त्रस्त, उत्तर प्रदेश की जनता विकास के मुद्दों पर मतदान करना चाहती है। जयंत चौधरी का कहना है, "रोजगार, कृषि सुधार और किसान मज़दूर का कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था, सामाजिक न्याय एवं महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे हमारे लोक संकल्प पत्र के केंद्र में होंगे क्योंकि भाजपा की हिंदू-मुस्लिम वाली राजनीति से प्रदेश के युवाओं, किसानों-मजदूरों और दलित-वंचित समाज का भारी नुकसान हुआ है"
समिति जनता के बीच जाएगी और सुझाव लेकर ही लोक संकल्प 2022 का निर्माण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में चरमरा रही व्यवस्थाओं में जन भागीदारी से रचे गए सुधार व्यावहारिक और सार्थक होंगे। ग़ौरतलब है की मौजूदा सरकार ने बिना किसानों से पूछे तीन किसान विरोधी क़ानून बनाये। इस मॉडल से अलग रालोद लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ रायशुमारी की प्रक्रिया में अटूट विश्वास रखता है। लोक संकल्प 2022 में अपने सुझाव देने के लिए ट्विटर पे @LokSankalp2022 से जुड़ें, या फिर +91 8307959595 पर व्हाट्सप्प और This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it. पर ईमेल कर सम्पर्क करें।
अंत में जयंत चौधरी का कहना है “जहां दूसरे दल मतदान के कुछ ही दिन पहले अपने वादे घोषणा पत्र के माध्यम से करते हैं, राष्ट्रीय लोकदल सबसे पहले मुद्दों को आगे रखकर ही चुनावी रणभूमि में उतरेगा”।