भरतपुर, राजस्थान । राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह जी ने भरतपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल एवं कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी डा० सुभाष गर्ग जी के समर्थन में आयोजित सभा में भाजपा पर प्रहार करते हुए पूछा कि अच्छे दिन आ गए ? एक सुर में जवाब “नहीं” मिलने पर उन्होने कहा कि मोदी जी अपने अच्छे दिनों की बात कर रहे थे ग़रीब के, किसान के नहीं! किसानों से फसल लागत का डेढ़ गुणा मूल्य देने का वादा किया था और सरकार में आए तो देश में जो भी फसल बहुतायत में पैदा हुई उसी जिंस का आयात कर किसान को अपनी फसल औने-पौने दाम में बेचने के लिए मजबूर किया ऐसे में घोषित एसएमपी से भी क्या फायदा हुआ। बाजरे का सरकारी दाम 1950 रूपये होते हुए भी बाजार में 1200 प्रति कुंतल बिक रहा है। एक के बदले दस सर लाने का वादा किया और पाकिस्तान से चीनी मंगवा रहे हैं, सैनिकों पर पत्थरबाजी करने वालों को अपना बच्चा बता रहे हैं और गौ रक्षा के नाम पर अपने बच्चों को मरवा रहे हैं । भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात करते थे लेकिन इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ। युवाओं को रोजगार के नाम पर नाली से चाय और पकौड़ा बनाना सिखाया गया है। शिक्षा की हालत और भी खराब हैं आपके पड़ौसी राज्य उत्तर प्रदेश में 200 से अधिक इंजियरिंग कॉलेज बंद हो गए।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रचारक रहे हैं । इस लिए स्मार्ट सिटी,आदर्श गाँव, नमामि गंगे, बुलेट ट्रेन, कालाधन आदि सभी सपने, वादे और सभी योजनाएँ झूठी हैं। अब जिनका मुखिया ही झूठ बोलता हो उनसे सच की उम्मीद नहीं की जा सकती। रानी साहिबा ने भी बड़े -2 वादे किए थे लेकिन वादे पूरे करने के बजाए उन वादों के उलट काम किया गया। भाजपा की केन्द्र सरकार हो या किसी भी राज्य की सरकार सभी जगह विकास के मुद्दे गायब मिलेगे। कहीं जाति तो कहीं धर्म के नाम पर लोगों को बाँट इन्होने सत्ता प्राप्त की है यहाँ भी ये यही नीति दोबारा दोहराने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होने हजारों की संख्या में मौजूद रहे किसान,मजदूर, युवा व सर्व समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वोट करने से पहले खुद इन सब बातों पर विचार करें क्योंकि यह विधानसभा चुनाव राजस्थान के साथ-साथ देश की भी दशा और दिशा तय करेगा।