लखनऊ 12 मई। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष उपाध्यक्ष वसीम हैदर ने कैराना और नूरपुर उपचुनावों में किसानों की दुर्दषा, युवाओं की बेरोजगारी, मजदूरों की मजबूरी और मजलूमों की बेबसी को ध्यान में रखकर इन चुनाव क्षेत्रों की जनता से मतदान करने की अपील करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके स्टार प्रचारक अपनी कारगुजारियों से चुनाव को हिन्दू मुस्लिम बनाने की साजिषों में लग गये हैं परन्तु उनके मंसूबे कामयाब नहीं होगे क्योंकि विकास के नाम पर दोनों ही क्षेत्रों में शून्य देखने को मिलता है और जनता स्वयं में इन्हें वोट देकर पष्चाताप की आग में जल रही है।
श्री हैदर ने पष्चिमी उत्तर प्रदेष के चुनाव में सामाजिक समरसता बनाये रखने के लिए बिजनौर और मुजफ्फरनगर तथा सहारनपुर के प्रषासन से मांग की है कि संगीत सोम और सुरेषा राणा जैसे लोगो को चुनाव क्षेत्रों में जाने से रोका जाय क्योंकि वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर का दंगा होने में ये नाम हीरो के रूप में जाने जाते हैं। धीरे धीरे करके राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 चौ0 अजित सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा0 जयंत चौधरी ने अपने अथक प्रयासों से पुनः हिन्दू मुस्लिम एकता कायम करने में अपनी मिषाल कायम की है। प्रदेष की गंगा जमुनी तहज़ीब को तार तार करने वाली भाजपा और उसके सिपहसालारों से कैराना और नूरपुर को दूर रखने की आवष्यकता है। इन क्षेत्रों की जनता ने निष्चय कर लिया है कि वर्तमान किसान विरोधी केन्द्र और प्रदेष सरकारों के विरोध में मतदान करके किसान मसीहा चौ0 चरण सिंह के सपनों का भारत बनाने में यह चुनाव मील का पत्थर साबित होगा।