10 April 2018
10th April 2018 - राष्ट्रीय लोक दल
10 अप्रैल 2018
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 10 अप्रैल। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में केवल विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही की जाती है ताकि विपक्ष को अनावष्यक बदनाम करने का मौका मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं उनके परिवारिक सदस्यों पर उन्नाव जनपद की पीडि़ता स्पष्ट रूप से गैंगरेप और न्यायिक हिरासत में अपने पिता की मौत का आरोप लगा रही है परन्तु कोई कार्यवाही अब तक होना तो दूर की बात है विधायक के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं करायी जा सकी जबकि सम्पूर्ण परिवार मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने जा रहा था।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार का महिला सषक्तीकरण एवं बेटी बचाओं बेटी पढाओं का नारा उनके द्वारा स्वयं झूठा साबित हो रहा है। प्रदेष के कोने कोने से इस बात की खबरें मिलती रहती हैं कि मजनुओं के डर से छात्राओं ने षिक्षा प्राप्त करने की बजाय घर में बैठना उचित समझा। कहीं पर घर से पड़ोंस में सामान लेने गयी किसी युवती का अपहरण हो जाता है उसका बलात्कार ही नहीं उसकी हत्या भी कर दी जाती है परन्तु वर्तमान सरकार में पीडित को कार्यवाही कराने के लिए दर दर भटकना आवष्यक है। कार्यवाही भी तब हो सकती है जब आरोपी पक्ष भारतीय जनता पार्टी से सम्बन्धित न हो सरकार की इस प्रकार की पारदर्षिता और मुख्यमंत्री का यह कहना क्या अपराधियों की जगह जेल में है स्वयं में हास्यास्पद है।
रालोद प्रदेष प्रवक्ता ने कहा कि यह देष और प्रदेष का दुर्भाग्य है कि दोनो के मुखिया अपने परिवारों से विमुख हो चुके हैं इसलिए पीडित परिवार का दर्द अनुभव करने की क्षमता समाप्त हो चुकी है जबकि वास्तविकता यह है कि सम्पूर्ण देष और प्रदेष उनका परिवार है और परिवार के मुखिया से परिवारिक सदस्य उचित आषाएं रखते हैं। प्रदेष की जनता के पास केवल वोट का अधिकार है और अपने इसी अस्त्र का प्रयोग 2019 में करके भाजपा सरकार को पुरस्कृत करना चाहेगी।
(सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी)
प्रदेश प्रवक्ता