06 April 2018
06th April 2018 - राष्ट्रीय लोक दल
06 अप्रैल 2018
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 6 अप्रैल। राष्ट्रीय लोकदल मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि मध्य जोन में मार्च माह से चलाये जा रहे जिला स्तरीय सम्मेलन लखनऊ फैजाबाद और देवीपाटन मण्डल के सभी जिलों के सम्मेलन 15 अप्रैल को सुल्तानपुर में आयोजित सम्मेलन से सम्पन्न हो जायेंगे। कानपुर मण्डल के सभी जिलों के कार्यकर्ता सम्मेलन 25 अप्रैल के बाद आयोजित किये जायेंगे। मा0 प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद जी का पष्चिम उत्तर प्रदेष के जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में व्यवस्था के कारण मध्य जोन के कार्यक्रमों की तिथि बढा दी गयी है। मध्य यू0पी0 के अध्यक्ष ने कहा कि मध्य जोन के सभी जिलों में सम्मेलन करके संगठन को मजबूत किया जायेगा तथा आने वाली हर चुनौती के लिए संगठन केा मुस्तैद रखेंगें
श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के लोगो ने जिस तरह से प्रदेष व देष की जनता को गुमराह कर सत्ता का सुख भोग रहे हैं प्रदेष की जनता जवाब देने के लिए तैयार है। उत्तर प्रदेष में कानून व्यवस्था कैसे सही रह सकती है जब कानून के रखवाले पुलिस ही भाजपा, बजरंग दल, रामसेना का षिकार हो रही है, चोरी डकैती, हत्या लूट, बलात्कार का ग्राफ बढा हुआ है दलित मुस्लिम डरा हुआ है। भाजपा की विभाजनकारी नीतियों से देष को खतरा उत्पन्न हो गया है। भाजपा का खेल जनता को समझ में आ गया है। भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। राष्ट्रीय लोकदल स्व0 चैधरी चरण सिंह की विचारधारा व नीतियों पर चलकर किसानों गरीबों के संघर्ष के लिए प्रतिबद्व हैै।
(सूर्यनारायन सिंह)
प्रवक्ता मध्य जोन