05 April 2018
05th April 2018 - राष्ट्रीय लोक दल
05 अप्रैल 2018
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 5 अप्रैल। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री ने सत्ता संभालते ही अवैध बूचडखानों का पता एक सप्ताह के अन्र्तगत मंगा लिया था और उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेष दे दिया था परन्तु प्रदेष के लगभग सभी जिलों की घनी आबादी के बीच में हजारों अवैध कारखाने चल रहे हैं जिनमें अधिकांषतः आम जनता के स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने वाली वस्तुओं का निर्माण हो रहा है या रेाज मर्रा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं का नक्ली उत्पादन किया जा रहा है। इन कारखानों की ओर न ही मुख्यमंत्री का ध्यान है और न ही उनकी प्रषासनिक मषीनरी का।
डाॅ0 अहमद ने कहा कि जब किसी अवैध कारखाने में किसी प्रकार का विस्फोट अथवा गैस रिसाव से जन धन की हानि हेाती है और सम्बन्धित क्षेत्र की जनता में तबाही का दृष्य सामने आता है तब कार्यवाही के नाम पर भी खानापूर्ति के नाम पर छोड दिया जाता है। प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में आतिषबाजी के अनेकों अवैध कारखाने पकडे जाते हैं जहां पर विस्फोट से कई लोगों की मृत्यु तक हो जाती है। परन्तु सरकार खानापूर्ति करके चुप बैठ जाती है। प्रदेष की राजधानी में चिनहट कारखाने का विस्फोट, ठाकुरगंज में अवैध कारखाने का गैस रिसाव, अनेको अवैध मषाले और सांैस बनाने वाली नकली फैक्ट्रियां पकडी गयी और प्रषासन ने सौदेबाजी करके उनके खिलाफ हल्की धाराओं में केस दर्ज कर दिया।
रालोद प्रदेष अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेष के मुखिया को सर्वप्रथम जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए प्रदेष भर में चल रहे अवैध कारखानों का पता लगाकर उन्हें बंद कराना चाहिए क्योंकि सरकार अपने अस्पतालों और मेडिकल कालेजों के माध्यम से भी जनता को स्वास्थ लाभ पहुंचाने में सफल नहीं हो पा रही है। प्रदेष की जनता ने जिस विष्वास की भावना से प्रचण्ड बहुमत की सरकार दी थी उसी प्रकार प्रचण्ड निराषा के आगोष में जाते हुये निरीह जनता महसूस कर रही है।
(सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी)
प्रदेश प्रवक्ता