23 March 2018
23rd Mar 2018 - राष्ट्रीय लोक दल
23 मार्च 2018
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 23 मार्च। स्वतंत्रता संग्राम के महन योद्वा व समाजवादी आन्दोलन के अग्रदूत डाॅ0 लोहिया का जन्मदिन व क्रान्तिकारी शहीदे आजम भगत सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर उनकी स्मृति को प्रमाण करते हुये राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव ओंकार सिंह ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह शोषणविहीन, वर्गविहीन तथा जाति विहीन समाज की स्थापना चाहते थे वहीं डाॅ0 लोहिया जाति तोडों पंगत जोडों की बात करते थे। डाॅ0 लोहिया लोकतंत्र के सच्चे हिमायती थे और विपक्ष को विषेष पक्ष के रूप में लोकसभा में प्रदर्षित करते थे। उनका स्लोगन था कि प्रजातंत्र का अटल नियम है पल्टो सदा हुकुमत को।
जब तक सदन विरोधी तगडा नहीं सभा में झगडंेगा।
स्वच्छ न हेागा कभी न शासन श्रमिक न रोटी पायेंगा।।
भाषा आन्दोलन में भी उन्होंने कहा कि-
अंग्रेजी में काम न होगा फिर से देष गुलाम न होगा,
डाॅ0 लोहिया की अभिलाषा चले देष में देषी भाषा
वहीं षिक्षा के सवाल पर कहा कि-
खुला दाखिला सस्ती षिक्षा,
लोकतंत्र की यही परीक्षा।
श्री सिंह ने कहा कि आज हमें उन महापुरूषों की स्मृतियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह कह सकते हैं कि उनके विचार आज भी समाज में प्रासंगिक है।
(ओंकार सिंह)
राष्ट्रीय सचिव