08 March 2018
08th Mar 2018 - राष्ट्रीय लोक दल
08 मार्च 2018
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 8 मार्च। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर आज अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पार्टी की महिला पदाधिकारियों और कार्यकत्रियों द्वारा महिला सषक्तीकरण विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अनेको महिलाओं ने अपने विचार रखते हुये कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं बढ चढकर हिस्सा ले रही हैं भले ही वह देश की थलसेना होे अथवा वायुसेना हो या नागरिक पुलिस हो सभी जगह महिलाएं कुषल अधिकारी सिद्व हो रही हैं। इस अवसर पर आज इण्डियन रेवले द्वारा लखनऊ से चलने वाली प्रयाग इण्टरसिटी को पूर्णरूप से महिला ड्राइवरों एवं महिला टिकट निरीक्षकों की देखरेख में संचालित करने के लिए रेलवे विभाग को धन्यवाद भी दिया गया।
प्रदेश सचिव रमावती तिवारी ने कहा कि देष एवं प्रदेष की तरक्की के लिए महिलाओं ने हमेषा से ही त्याग किया है और आज भी प्रत्येक क्षेत्र में नये नये कीर्तिमान स्थापित करके देश का नाम गौरवान्वित कर रही है। चाहे वह मदर टेरेसा हो, रानी लक्ष्मी बाई हों या फिर सुनीता विलियम्स या कल्पना चावला ने देश को गौरवान्वित करने का काम किया है और उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
प्रदेश सचिव प्रीति श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार से राष्ट्र के विकास में पुरूषों के पुरूषार्थ की आवष्यकता होती है उसी प्रकार से नारी के नारीत्व के बिना राष्ट्र का विकास सम्भव नहीं है।
इस अवसर पर मध्य जोन महिला अध्यक्ष रत्ना पाण्डेय, प्रदेश महासचिव किरन सिंह, महिला प्रदे श उपाध्यक्ष लक्ष्मी गौतम, महिला प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष संगीता शर्मा, बेबी, शंकुतला कुरील, सुमन गौतम, पुष्पा कुंवर, तारा सोनी, वसुधा सिंह, रीता गुप्ता, शमीन बानों, मंजुर फातिमा, इरफाना सिन्हा, फिरदोस बानों, कुसुम सिंह, रामबेटी, सुनीता चैधरी, पुष्पा शाही आदि ने अपने विचार रखे।
(सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी), प्रदेश प्रवक्ता
------------------------------------
08 मार्च 2018
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 8 मार्च। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 अजित ंिसह के निर्देषानुसार तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की सहमति से अमरोहा के पूर्व विधायक अषफाक अली खान को रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेष अध्यक्ष मनोनीत किया है।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने दी।
(सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी), प्रदेश प्रवक्ता