26 February 2018
26th Feb 2018 - राष्ट्रीय लोक दल
26 फरवरी 2018
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 26 फरवरी। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेष सरकार जुमलेबाजी के अतिरिक्त किसानों के हित में कोई भी निर्णय वास्तविक धरातल पर उतारने में अब तक क्रियाषील नहीं दिखाई पड रही है। आगरा और बाराबंकी में आयोजित आलू किसानों की महापंचायतों में आलू किसानों की समस्याओं को उजागर किया गया और विगत वर्ष में हुयी आलू की छीछालेदर और दुखी किसानों पर महापंचायतों में चर्चाएं हुयी परन्तु प्रदेष सरकार ने कोरे आष्वासनों के अतिरिक्त उनकी आंसू पोछने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि आलू किसानों के साथ साथ गन्ना किसानों का भी वर्तमान सत्र का लगभग 4000 करोड रूपया बकाया है साथ ही साथ पूर्ववर्ती सरकार द्वारा मिल मालिकों के पक्ष में माफ किया गया बकाया गन्ने के मूल्य का ब्याज भी अब तक प्रदेष सरकार द्वारा भुगतान नहीं किया गया है जबकि पूर्ववर्ती सरकार के निर्णय पर मा0 उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी। इसी प्रकार रबी की फसल तैयार होने जा रही है परन्तु इस सन्दर्भ में भी सरकार ने कोई प्रभावी कदम उठाने की घोषणा नही की है जो स्पष्ट रूप से किसानों की अनदेखी है और किसान विरोधी सरकार होने का प्रमाण है।
रालोद प्रदेष प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेष की सोती हुयी सरकार को जगाने के लिए कल दिनांक 27 फरवरी 2018 को प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद के नेतृत्व में जी0पी0ओ0 स्थित गांधी प्रतिमा पर राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा 12 बजे से धरना दिया जायेगा तथा महामहिम राज्यपाल महोदय को सम्बोधित ज्ञापन भी सौंपा जायेगा।
(सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी), प्रदेश प्रवक्ता