16 February 2018
16th Feb 2018 - राष्ट्रीय लोक दल
16 फरवरी 2018
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 16 फरवरी। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने बी0टी0सी0 अभ्यर्थियों पर राजधानी में हुये पुलिसिया लाठीचार्ज की भत्र्सना करते हुये कहा कि योगी सरकार में कभी छात्रों पर लाठी चार्ज हो रहा है तो कभी षिक्षकों पर। आखिर षिक्षा विभाग पर इस प्रकार जुल्म ढाने की क्या आवष्यकता है? प्रदेष के उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेष शर्मा का यह षिक्षा विभाग स्वयं ही षिक्षकों के अभाव में शैक्षिक वातावरण का दम तोड रहा है और छात्रों को समय बीतने के पष्चात पुस्तके मिलती हैं और जाडा समाप्त हो जाने के बाद स्वेटर मिलते हैं। प्रदेष के नौनिहालों को मध्यान्ह भोजन के नाम पर दलिया खिचड़ी के साथ साथ मिलावटी दूध और कीडे भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। ऐसी दषा में अपनी मांगों को लेकर यदि छात्र और षिक्षक अभ्यर्थी जो कि टी0ई0टी0 उत्तीर्ण कर चुके हैं, यदि धरना प्रदर्षन करते हैं तो उन्हें लाठियां दी जाती हैं।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि किसी भी प्रदेष को ऊँचाईयों तक ले जाने में षिक्षा और स्वास्थ्य विषेष स्थान रखते हैं। ऐसा कहा गया है कि स्वस्थ्य मस्तिष्क में ही स्वस्थ्य ज्ञान की प्राप्ति की जा सकती है। योगी सरकार में एक वर्ष से स्वास्थ्य विभाग भी स्वयं की व्यवस्थाओं और कुप्रबन्धन की मार झेल रहा है और षिक्षा विभाग केवल आष्वासन और झूठी विष्वसनीयता पर काम कर रहा है। प्रदेष के कालेजों और विष्वविद्यालयों में षिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र देष और प्रदेष में फैली हुयी बेकारी को देखकर अपने भविष्य के लिए चिंतित हैं और केन्द्र और प्रदेष दोनों ही सरकारे युवा पीढी को सही दिषा देने में नाकाम साबित हुयी हैं।
रालोद प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेष के युवा वर्ग का असंतोष दूर करने के लिए चै0 चरण सिंह आर्थिक नीतियों का अनुसरण करना होगा और शहरों के साथ साथ गांवों में छोटे छोटे कुटीर उद्योगों की स्थापना करनी हेागी जिससे युवा वर्ग का गांवों से पलायन रूक सकेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी आवष्यक सुधार होगा। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं युवा नेता मा0 जयन्त चैधरी इसी दिषा में प्रयासरत हैं। एक दिन ऐसा अवष्य आयेगा जब चै0 चरण सिंह के सपनों का प्रदेष उत्तर प्रदेष बनेगा।
(सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी), प्रदेश प्रवक्ता