05 February 2018
05th Feb 2018 - राष्ट्रीय लोक दल
05 फरवरी 2018
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 5 फरवरी। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने प्रदेष सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध समाप्त करने की घोषणा का सच निर्दोष लोगो की पुलिस द्वारा हत्या करने से उजागर होता है। अपराधियों को गोली मारना अथवा प्रदेष के मुखिया द्वारा इसका समर्थन करना लोकतंत्र की हत्या के समान है एवं मानव अधिकारों का खुला उल्लंघन है। प्रदेष में चारो ओर फर्जी पुलिस मुठभेड़ दिखाकर अधिकारियों द्वारा अपने नम्बर बढाने की होड सी मची हुयी है और इस होड का षिकार निर्दोष हो रहे हैं जिसका प्रमाण नोएडा सेक्टर 122 में प्रषिक्षु सब इंस्पेकटर द्वारा सामने आ गया है।
डाॅ0 अहमद ने कहा कि अपनी चचेरी बहन का लगन लेकर जाने वाले जितेन्द्र नाम के 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या करने के प्रयास ने यह प्रमाणित कर दिया है कि जबकि प्रषिक्षु दरोगा इस तरह का कृत्य सम्पन्न कर सकता है तो पुराने और दबंग दरोगाओं का अनुमान स्वयं लगाया जा सकता है। जितेन्द्र के परिवार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि प्रषिक्षु दरोगा विजयदर्षन एवं उसके साथी सिपाहियों द्वारा पूरे परिवार को जंगल में ले जाकर गोली मारने का इरादा था परन्तु ईष्वर की कृपा से ऐसा सम्भव न हो सका। पुलिस विभाग को इस प्रकार की खुली छूट देकर प्रदेष के कोने कोने में डरावना वातावरण तैयार करना कहां तक उचित है क्योंकि डरावने वातावरण का प्रभाव आम लोगों के जनजीवन पर ही पडता है अपराधियों पर नहीं। यदि अपराध नियंत्रण करने की भावना सरकार के पास है तो विभाग के अधिकारियों के माध्यम से प्रभावकारी गस्त की भावना की विकसित की जाय ताकि अपराध और अपराधियों पर लगाम लग सके।
रालोद प्रदेष अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेष की वर्तमान सरकार कानून व्यवस्था के मुददे पर ही जीतकर सत्ता में आयी है और सत्ता प्राप्ति के बाद लगातार अपराधों को ग्राफ बढता जा रहा है यही कारण है कि प्रदेष का जनजीवन सामान्य नहीं हो पा रहा है। समाज में समरसता लाने के लिए आम लोगो का दुख दर्द समझने की आवष्यकता है और अपराधों पर नियंत्रण के लिए कारगर उपायों का प्रयोग करना होगा। गोली मारना ही एक मात्र रास्ता नहीं है।
(सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी), प्रदेश प्रवक्ता
-----------------------------------------------------------------------
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 5 फरवरी। किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आगामी 8 फरवरी को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयंत चैधरी के नेतृत्व में विधान सभा पर विषाल प्रदर्षन किया जायेगा यह घोषणा करते हुये राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि वर्तमान केन्द्र और प्रदेष की सरकारे किसान विरोधी हैं और अब तक किसानों के साथ केवल धोखेबाजी करती चली आ रही है। केन्द्र सरकार 4 वर्ष पूर्व स्वामीनाथन आयोग की सिफारिषें लागू करते हुये किसानों को उनकी फसल की लागत का डेढ गुना समर्थन मूल्य देेने का वादा किया था लेकिन 4 वर्ष बीत जाने के बाद अब पांचवे और अन्तिम बजट में उस घोषणा को शामिल करके पुनः देष के किसानों को लाॅलीपाप दिखाकर साजिष तैयार हो रही है।
डाॅ0 अहमद ने कहा कि प्रदेष में आलू की अनुमानित पैदावार लगभग एक लाख 60 हजार मीट्रिक टन है और प्रदेष सरकार द्वारा केवल 2 लाख मीट्रिक टन सरकारी खरीद का लक्ष्य रखा गया है जो ऊंँट के मुंह में जीरे के समान है। परिणाम यह होगा कि प्रदेष का आलू किसान भविष्य में भी बर्बादी के कगार पर खड़ा है और प्रदेष की गूंगी बहरी सरकार सुदूर क्षेत्रों में किसानों द्वारा की जाने वाली आत्महत्याओं के प्रति संवेदनहीन है। प्रदेष के करोड़ों किसान, कर्जे के बोझ से दबे हुये हैं और फसलों का उचित मूल्य न मिल पाने के फलस्वरूप वे असहाय होकर आत्महत्या का रास्ता चुन लेते हैं जो प्रदेष सरकार पर बदनुमा दाग कहा जा सकता है।
रालोद प्रदेष अध्यक्ष ने कहा कि आलू की फसल तैयार हो चुकी है परन्तु अब तक सरकार द्वारा उसका समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है और अन्य फसलों के सन्दर्भ में किसान हित में कोई प्रभावकारी लक्ष्य दृष्टिगोचर नहीं हो रहा है यही कारण है कि आगामी 8 फरवरी को राजधानी लखनऊ में किसान भाईयों, किसान संगठनों, राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा विषाल धरना प्रदर्षन आयोजित किया जायेगा तथा किसान विरोधी सरकार को जगाने का हर सम्भव प्रयास किसा जायेगा।
(सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी), प्रदेश प्रवक्ता