23 January 2018
23rd Jan 2018 - राष्ट्रीय लोक दल
23 जनवरी 2018
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 23 जनवरी। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष कार्यालय पर आज आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि देष और प्रदेष में किसान और नौजवान दोनो की स्थिति सोचनीय है क्योंकि किसानों को अपनी फसल का सही मूल्य न मिल पाना और नौजवानों को रोजगार से वंचित होना वर्तमान केन्द्र और प्रदेष सरकार की देन है। देष में कुल आबादी का 70 प्रतिषत नौजवान है और देष के प्रधानमंत्री 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रतिवर्ष 2 करोड नौकरियां देने का वादा किया था परन्तु प्रतिवर्ष 2 लाख नौकरियों का भी सृजन नहीं हो पाया है। इसी प्रकार किसानों को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार लागत मूल्य का डेढ गुना देने का वादा किया था परन्तु किसान को अपनी लागत का आधा मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। यही कारण है कि किसान और नौजवान दोनो ही इन सरकारों से त्रस्त है और अब प्रधानमंत्री 2022 के सपनें दिखाना प्रारम्भ कर रहे हैं।
श्री त्यागी ने कहा कि देष के प्रधानमंत्री भारत की तुलना इजराइल से करते हैं जबकि वास्तविकता यह है कि इजराइल में जितने किसान है हमारे देष में उतने किसान प्रतिवर्ष आत्महत्याएं कर रहे हैं। वर्तमान में आलू किसान की बदहाली अधिक प्रासंगिक है क्योंकि पिछली सरकार ने आलू का रेट 487 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया था जबकि लागत मूल्य लगभग 750 रूपये प्रति कुन्तल है। किसान को केवल 200 रूपये प्रति कुन्तल मूल्य मिल पाया है यही कारण है कि किसान कोल्ड स्टोरेज से आलू निकासी न कर सका और आलू सडकों पर फेका गया। धान के क्रय केन्द्र केवल दिखावटी काम करते हैं किसान को केवल 1200 रूपये प्रति कुन्तल मिल सका जबकि लागत मूल्य लगभग 4000 रूपये प्रति कुन्तल है।
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि केन्द्र और प्रदेष की भारतीय जनता पार्टी की सरकारे लघु एवं कुटीर उद्योगों की ओर बिलकुल ध्यान नहीं दे रही हैं आवष्यकता इस बात की है कि 25 लाख से लेकर 50 लाख तक बेरोजगार युवाओं को लघु एवं कुटीर उद्योगों का प्रषिक्षण देकर आर्थिक सहायता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जाय केवल इसी मार्ग के द्वारा देष और प्रदेष में अपराध पर लगाम लगेगी क्योंकि बेरोजगारी अपराध की जननी है और यह कहना अतिषयोक्ति न होगी कि केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेष की योगी सरकार अपराधों की जननी है क्योंकि इन्होंने नौजवानों को केवल लाॅलीपाॅप दिखाकर भ्रमित करने का काम किया है अभी तक किसानों का पिछले वर्ष का ही 1000 करोड रूपया बकाया है और 1400 करोड रूपया पिछले गन्ना मूल्य का ब्याज बकाया जो अब तक किसानों को नहीं मिला है जबकि कानून के अनुसार 14 दिन के बाद भुगतान न होने पर सरकार को 15 प्रतिषत ब्याज देना पड़ता है।
राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल राम मन्दिर का विरोधी नहीं है अगर भारतीय जनता पार्टी के लोग प्रत्येक शहर में राममन्दिर बनवाते तो मैं उसका स्वागत करूंगा परन्तु हमें रोजगार के मन्दिर चाहिए जहां पर देष और प्रदेष के युवा अपनी साधना कर सकें। कृपया देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ यह बताने का कष्ट करें कि रोजगार के मन्दिर कब बनेंगे? विगत 18 जनवरी को आगरा में मा0 जयन्त चैधरी के नेतृत्व में लाखों आलू किसानों ने किसान महापंचायत करके योगी सरकार को जगाने का प्रयास किया अब पुनः 29 जनवरी को बाराबंकी जनपद के कोटवा रोड पर किसान महापंचायत का आयोजन मा0 जयन्त चैधरी जी के नेतृत्व में सम्पन्न होगी। यदि इसके पष्चात भी आलू किसानों के प्रति प्रदेष सरकार में चेतना नहीं आती है तो योगी जी का मठ और आवास दोनो आलू से राष्ट्रीय लोकदल भरवा देगा।
प्र्रेसवार्ता में प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद, राष्ट्रीय सचिव षिवकरन सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे, प्रदेष उपाध्यक्ष हाजी वसीम हैदर, प्रदेष प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, युवा राष्ट्रीय राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष अम्बुज पटेल, आई0टी0 प्रकोष्ठ के प्रदेष संयोजक राजा ऐष्वर्य राज सिंह, मध्य जोन अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, प्रदेष महासचिव आर0पी0 सिंह चैहान, प्रदेष सचिव प्रीति श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष महबूब आलम आदि लोग उपस्थित रहे।
(सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी)
प्रदेश प्रवक्ता