11 January 2018
10th Jan 2018 - राष्ट्रीय लोक दल
10 जनवरी 2018
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 10 जनवरी। राष्ट्रीय लोकदल मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्य जोन के मजबूती प्रदान करने तथा निष्क्रिय जिलों को सक्रिय करने हेतु 25 जनवरी से मा0 प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद की सहमति के उपरान्त समीक्षा बैठके आयोजित की जायेंगी तथा जरूरत पड़ने पर मध्य उ0प्र0 के संगठन में बदलाव भी किया जायेगा क्योंकि संगठन की मजबूती सर्वोपरि है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार की लचर नीति तथा किसान विरोधी नीति के कारण आलू किसान बर्बाद हो गया तथा औने पौने दामों में अपना आलू बेंचने को मजबूर है। रालोद किसानों के साथ है। आलू किसानों के मुददे को लेकर आगामी 16 जनवरी को प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद के नेतृत्व में लखनऊ में विषाल धरना दिया जायेगा।
श्री सिंह ने कहा कि आज किसान, नौजवान, भ्रमित है भाजपा की विभाजनकारी नीतियों से समाज में नफरत का माहौल बन रहा है। देष से झूठ बोलकर गुमराह करना राष्ट्रवाद नहीं हो सकता बात सिर्फ किसानों और गरीबों के हक की होनी चाहिए सिर्फ वोट की राजनीति समाज में नफरत पैदा करती है।
(सूर्यनारायन सिंह)
प्रवक्ता मध्य उ0प्र0।