27th Nov 2017 - राष्ट्रीय लोक दल
27 नवम्बर 2017
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 27 नवम्बर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि चुनावी महापर्व के दिन हजारों मतदाता प्रदेष की राजधानी से अपने मतदान से वंचित रह गये और अपनी मर्जी का पार्षद एवं महापौर का चुनाव नहीं कर सके जिसका सीधा उत्तरदायित्व राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी का हैं। ऐसा लगता है कि भाजपा शासन ने प्रत्येक स्तर पर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि केवल इतना ही नहीं पार्षद का चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले सैकड़ों लोगो में वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण निराषा हुयी जबकि क्षेत्रीय बी0एल0ओ0 एवं नगर निगम द्वारा उनके नाम वोटर लिस्ट में जोडने की रसीदे भी उनके पास हैं। चूंकि अधिसूचना जारी होने के पष्चात न्यायालय में भी कोई सुनवायी चुनाव सम्पन्न होने तक सम्भव नहीं है। चुनाव में भाग लेना एवं मतदान करना दोनो ही चुनावी महाकुम्भ के आवष्यक अंग हैं और प्रत्येक नागरिक को इसमें हिस्सा लेना मानवता का प्रतीक है परन्तु चुनाव आयोग की अकर्मण्यता तथा उसके अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के फलस्वरूप यह सम्भव नहीं हो पाता है। स्पष्ट तौर पर यह भारतीय संविधान का मजाक और देष के नागरिकों को उनके मूल अधिकारों से वंचित करना है।
रालोद प्रवक्ता ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही लखनऊ के जिलाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों पर की जाय ताकि अन्य जनपदों में भी एक उदाहरण बने और भविष्य में प्रदेष के नागरिकों को प्रत्येक पांच वर्ष बाद आयोजित होने वाले इस लोकतंत्र के महापर्व से वंचित न होना पडे और आम जनता अपनी मर्जी से अपनी पसन्द का जनपद प्रतिनिधि चुन सके। इसके साथ ही मतदाता सूची बनाने में खर्च होने वाले लाखों रूपये का सही इस्तेमाल हो सके।
(सुरेद्रनाथ त्रिवेदी)
प्रदेश प्रवक्ता
-------------------------------------------------------------------
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 27 नवम्बर। राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता हाजी वसीम हैदर ने कहा कि उ0प्र0 सरकार एक तरफ युवाओं के लिए लाखो नौकरियों का पिटारा खोलने का ऐलान कर रही है तो दूसरी ओर कई विभाग मिलाकर एक विभाग बनाया जा रहा है इससे स्पष्ट है कि उन विभागों में रिक्त पद स्वतः भर जायेंगे। ऐसे में नये रोजगार कहां से आयेंगे और युवाओं को रोजगार कहां से मिलेगा। इस प्रकरण को युवाओं के साथ दोहरा मापदण्ड कहा जा सकता है।
रालोद नेता ने कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चुनाव पूर्व युवाओं के साथ छल करके उनका वोट तो हासिल कर लिया लेकिन अब रोजगार के नाम पर सिर्फ लाॅलीपाप दिखा रहे हैं। प्रदेष के युवाओं ने आषा की नजरों से वोट देकर प्रदेष की भाजपा की सरकार बनवायी थी परन्तु भाजपा सरकार ने जिस तरह प्रदेष के किसानों के साथ कर्जमाफी के नाम पर धोखा किया है ठीक उसी प्रकार युवा वर्ग को भी नौकरियों का वादा धोखे में परिवर्तित होना प्रतीत हो रहा है। युवा शक्ति का सैलाब बेरोजगारी के फलस्वरूप उमड रहा है जिसका शांत होना बहुत आवष्यक है क्योंकि पढे लिखे बेरोजगारों को यदि समय से नौकरी न मिली तो वे डिप्रेषन के षिकार होने लगते है और सामाजिक ढांचा तहस नहस होने लगता है।
श्री हैदर ने आगे कहा कि युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार को चाहिए जिस प्रकार चुनाव से पूर्व युवाओं को रोजगार देेने का वादा करके वोट हासिल किया था ठीक वैसे ही अपना वादा पूरा करते हुये प्रदेष के बेरोजगारों को नौकरी देनी चााहिए जिससे प्रदेष के युवा वर्ग में नई ऊर्जा का संचार हो सके। ।
(सुरेद्रनाथ त्रिवेदी)
प्रदेश प्रवक्ता
Video
Press Releases
Latest Interviews
‘Peaceful protests are safety valves for people to vent their anger’’
RLD leader Jayant Chaudhary says fear over CAA-NRC real
“It’s turning out to be like a Bollywood potboiler where nobody knows who is firing the bullets,” remarked Jayant Chaudhary, vice president of the Rashtriya Lok Dal (RLD), on the law and order situation in Uttar Pradesh.
Read more ...