27th Sep 2017 - राष्ट्रीय लोक दल
27 सितम्बर 2017
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 27 सितम्बर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष मुख्यालय पर आज राष्ट्रीय लोकदल नगर निकाय चुनाव समिति के सदस्यों की बैठक प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद की अध्यक्षता मे ंसम्पन्न हुयी। बैठक में राष्ट्रीय सचिव षिवकरन सिंह तथा पष्चिमी उ0प्र0 के अध्यक्ष डाॅ0 अनिल चैधरी एवं मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।
बैठक में चुनाव समिति के समस्त सदस्यों ने चुनाव के सन्दर्भ में अपने अपने विचार रखे। सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि नगर निगमों एवं स्थानीय निकायों के सभी पदों के चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लडे़ जायेंगे तथा चुनाव लड़ने वाले समस्त प्रत्याषियों को चुनाव प्रचार सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी ताकि प्रत्याषियों को चुनाव प्रचार में किसी भी प्रकार की असावधानी एवं परेषानी न हो। साथ ही यह भी निर्णय किया गया कि समस्त जिलाध्यक्ष अपने अपने जनपदों में तत्काल चुनाव लड़ने वाले महानुभावों से आवेदन आमंत्रित कर लें ताकि शीघ्र ही प्रत्याषियों के सन्दर्भ में निर्णय लेकर उनकी घोषणा कर दी जाय। चुनाव समिति के सभी सदस्य जिलों में पर्यवेक्षक के रूप में अपना उत्तरदायित्व वहन करेंगे तथा जिलाध्यक्षों के साथ समन्वय स्थापित करके घोषित प्रत्याषियों के सन्दर्भ में चुनावी रणनीति बनायेंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं और प्रत्येक जनपद में समस्त पदाधिकारी जिलाध्यक्ष एवं चुनाव समिति के सदस्य आपस मे मिलजुलकर घोषित प्रत्याषियों को सफल बनाने की रणनीति में तन मन से अपना योगदान सुनिष्चित करेंगे।
बैठक में प्रदेष प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी के अतिरिक्त रामआसरे विष्वकर्मा, संतोष यादव एडवोकेट, राव इकबाल मोहम्मद खान एडवोकेट, राजेष राय, प्रमोदचन्द्र त्रिपाठी, राजाराम गुप्ता, अटल सिंह, ऐनुददीन शाह, चै0 नेम सिंह आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
(सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी)
प्रदेश प्रवक्ता
Video
Press Releases
Latest Interviews
‘Peaceful protests are safety valves for people to vent their anger’’
RLD leader Jayant Chaudhary says fear over CAA-NRC real
“It’s turning out to be like a Bollywood potboiler where nobody knows who is firing the bullets,” remarked Jayant Chaudhary, vice president of the Rashtriya Lok Dal (RLD), on the law and order situation in Uttar Pradesh.
Read more ...