12th Jan 2016 - राष्ट्रीय लोक दल
12 जनवरी 2016
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 12 जनवरी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रदेष के गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर आज गन्ना बाहुल्य जनपदों में रालोद कार्यकर्ताओं द्वारा धरना आयोजित कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया इसी क्रम में लखनऊ में प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधि मण्डल गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेष के माननीय राज्यपाल महोदय से मिलकर पांच सुत्रीय मांगों को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मण्डल में राष्ट्रीय महासचिव डाॅ0 मसूद अहमद, राष्ट्रीय सचिव षिवकरन सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अनिल दुबे व ओंकार सिंह, प्रदेष महासचिव हाजी वसीम हैदर, युवा रालोद के प्रदेष अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल तथा किसान मंच के अध्यक्ष शेखर दीक्षित शामिल थे।
माननीय राज्यपाल महोदय को ज्ञापन में अवगत कराते हुये प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि पेराई सत्र आधा बीतने के बाद भी प्रदेष सरकार द्वारा गन्ने का रेट घोषित नहीं किया गया जिससे किसानों में ऊहापोह की स्थिति है साथ ही गन्ने का बकाया भुगतान भी न होने से गन्ना किसान अपनी समस्याओं को लेकर काफी चिन्तित है जिससे रबी की बुआई पिछड़ती जा रही है जबकि केन एक्ट के अनुसार 14 दिनों के भीतर किसानों को उनके गन्ने का भुगतान मिल जाना चाहिए। प्रदेष सरकार द्वारा चीनी मिलों को तमाम रियायतें देने के बावजूद चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का इस समय भी करोड़ों रूपया बकाया है। पहले से ही दैवीय आपदा के कारण किसानों की लगातार एक के बाद एक तीन फसले बर्बाद हो गयी हैं। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदततर हो चली जा रही। वह अपने बच्चों की स्कूल की फीस तो दूर उनका पेट भरने के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं लेकिन दोनो सरकारो ने किसानों के जख्मों को सिर्फ कुरेदने का काम किया है।
ज्ञापन में रालोद नेताओं ने मांग की कि 350 रू/कुन्तल के हिसाब से गन्ने का रेट तत्काल घोषित किया जाय, बकाया गन्ना मूल्य लगभग 8000 करोड़ का भुगतान ब्याज सहित अविलम्ब कराया जाय, किसानों का 490 करोड़ रूपया जो सरकार ने मिल मालिकों को माफ किया है उसे तत्काल किसानों को वापस किया जाय, सूखे को देखते हुये शारदा नहर में अनवरत् पानी छोड़ा जाय, किसानों के सभी देयों के साथ-साथ सभी कर्जे भी माफ किये जाएं।
माननीय राज्यपाल महोदय ने रालोद नेताओं द्वारा सौपे गये ज्ञापन को संज्ञान मे लेकर विष्वास दिलाया कि गन्ना किसानों की समस्याओं का अविलम्ब निदान किया जायेगा।
(प्रवक्ता)
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
12 जनवरी 2016
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 12 जनवरी। आज पार्टी प्रदेष कार्यालय पर युवा राष्ट्रीय लोकदल द्वारा युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद जी की 153वीं जयन्ती के अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व और आदर्षो पर चर्चा करते हुये युवाओं द्वारा उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेष अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल ने तथा संचालन युवा नेता रामहर्ष यादव ने किया। इस अवसर पर युवा रालोद द्वारा 12 जनवरी से 18 जनवरी तक युवा सप्ताह मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये रालोद के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि स्वामी जी के विचारों से युवाओं को यह सीखना चाहिए कि किस प्रकार से उन्होंने षिकागों में अपनी विचारधारा और अपने देष के प्रतिनिधित्व को मजबूती से रखा जिसकी छाप आज भी पूरे विष्व में दिखाई देती है।
राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि युवाओं को आज के अवसर पर यह संकल्प लेने की आवष्यकता है कि किस प्रकार से राष्ट्र एवं गांव-गरीब विरोधी शक्तियों से मुकाबला किया जाय।
वरिष्ठ नेता अनिल दुबे ने कहा कि अपने सम्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने की जरूरत है आज देष मंे असहिष्णुता जैसे शब्दों को मुददा बनाया जा रहा है परन्तु देष के नागरिकों की मौलिक समस्याओं पर गम्भीरता से बात करना बन्द हो चुकी है।
कार्यक्रम को रालोद के राष्ट्रीय सचिव षिवकरन सिंह, राष्ट्रीय सदस्य ओंकार सिंह, प्रदेष महासचिव प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, हाजी वसीम हैदर, प्रदेष सचिव किरन सिंह, बी0एल0प्रेमी, युवा प्रदेष महासचिव आषीष शुक्ला ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया ।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में रविन्द्र सिंह पटेल ने स्वामी जी को श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुये नौजवानों का आह्वान किया कि वे स्वामी जी के विचारों और आदर्षो से प्रेरणा लें और किसानों-गरीबों को उनके अधिकार दिलाने के लिए पूरे प्रदेष में युवाओं को जोड़ने का काम करें। उत्तर प्रदेष की वर्तमान परिस्थितियों में यह जरूरत है कि युवा रालोद के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर चै0 चरण सिंह जी की नीतियों का प्रचार प्रसार करें, और जिस प्रकार से प्रदेष ही नहीं पूरे देष भर में जातीय और धर्म के आधार पर लोगांे को बांटने का काम किया जा रहा है, उनको मजबूत होने से रोके।
कार्यक्रम में प्रीति श्रीवास्तव, रमावती तिवारी, अरूण कुमार, अनिल पटेल, उद्यम सिंह यादव, धिमान चतुर्वेदी, मनोहर मौर्या, वसीम सिददीकी, वीरेन्द्र सिंह तोमर, अभय सिंह पटेल, हरपाल सिंह यादव, खलील अहमद, रामनारायन अवस्थी, आनंद कुमार, ंसदीप सिंह, गोविन्द सहित तमाम युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
(रामहर्ष यादव), प्रदेष महासचिव
युवा रालोद उ0प्र0।
Video
Press Releases
Latest Interviews
‘Peaceful protests are safety valves for people to vent their anger’’
RLD leader Jayant Chaudhary says fear over CAA-NRC real
“It’s turning out to be like a Bollywood potboiler where nobody knows who is firing the bullets,” remarked Jayant Chaudhary, vice president of the Rashtriya Lok Dal (RLD), on the law and order situation in Uttar Pradesh.
Read more ...