17th Dec 2015 - राष्ट्रीय लोक दल
17 दिसम्बर 2015
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 17 दिसम्बर। राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयन्त चैधरी के सम्मुख पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक सहित हजारों नेताओं ने राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा। आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष मुख्यालय पर सपा, बसपा तथा कई दलों के नेताओं ने अपने हजारों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने की घोषणा की। शामिल होने वालों में बसपा छोड़कर चै0 योगराज सिंह पूर्व कृषि राज्य मंत्री तथा जगत सिंह पूर्व विधायक ने राष्ट्रीय लोकदल में अपनी आस्था व्यक्त की। साथ ही मथुरा के पूर्व ब्लाक प्रमुख, डी0सी0वी0 के डायरेक्टर तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव और डूंगरपुर स्टेट के कुं0 नरेन्द्र सिंह व ई0 हरेन्द्र नारायण सिंह पूर्व प्रदेष सचिव सपा बिहार प्रदेष ने भी राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। इसके अतिरिक्त कानपुर के रहीसुद्दीन खान, बाराबंकी के व्यापारी नेता सगीर अमानउल्लाह व इसरार अहमद, हरदोई के आलोक सिंह चैहान और सर्वेष कुमार सिंह समाजवादी पार्टी से नाता तोड़कर राष्ट्रीय लोकदल के सदस्य बनें। देवरिया के जिला पंचायत सदस्य मुन्नीलाल पासवान, सीतापुर के वीरेन्द्र कुमार रस्तोगी ने लोक जनषक्ति पार्टी छोड़कर तथा बहराइच के सुबास चद्र मिश्र ने सोषलिस्ट पार्टी छोड़कर, पूर्व गृहमंत्री पंडित राम कृष्ण द्विवेदी के नाती अभिषेक त्रिपाठी, वैद्य डोरीलाल शर्मा, जयप्रकाष वर्मा प्रमुख सलाहकार अखिल भारतीय जाट महासभा उ0प्र0, पेन सिंह मलिक वरिष्ठ बी0एस0पी0 नेता, सुरेन्द्र अध्यक्ष कालेज प्रबन्धक कार्यकारिणी, राजेन्द्र सिंह पूर्व पुलिस अधिकारी, सेन्सर पाल पूर्व प्रधान, रामअवध यादव राष्ट्रीय किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष, जयराम यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ली।
इसके पश्चात् पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव एवं पूर्व सांसद जयन्त चैधरी ने कहा कि केन्द्र और प्रदेष दोनो सरकारों ने देष और प्रदेष की जनता की आंखों में धूल झोकने का काम किया है। राज्य पुर्नगठन का मुददा जनहितकारी व उ0प्र0 के विकास से जुड़ा मुददा है। आज जाति धर्म व दलगत राजनीति से हटकर सिर्फ विकास को आधार बनाकर प्रदेष के पुनर्गठन के मुददे पर आगे बढ़ने की जरूरत है पूरे उ0प्र0 मंे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। राज्य छोटे होगे तो पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड तथा हरित प्रदेष का बेहतर विकास होगा और निजी और सरकारी निवेष हो पायेगा तथा रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे लेकिन वर्तमान सरकार को इस पर भी ऐतराज है। प्रदेष की जनता के सुलभ और सस्ते न्याय के लिए राज्य पुनर्गठन के साथ साथ अलग अलग प्रदेष में हाईकोर्ट की भी स्थापना होनी चाहिए। प्रदेष सरकार द्वारा जारी सूखाग्रस्त जिलों की सूची में कई जिलों के प्रति गैर जिम्मेंदाराना रवैया अपनाया गया है। कम वर्षा के बावजूद पष्चिमी उत्तर प्रदेष के मथुरा, बिजनौर, बुलंदषहर और सहारनपुर आदि जिलों को सूखाग्रस्त जिलों की सूची में शामिल न करना इन जिलों के किसानों के साथ प्रदेष सरकार ने उपहास किया है। केन्द्र और प्रदेष सरकारों द्वारा उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में अब सूखाग्रस्त जिलों की सूची में भेदभाव से किसानों को दोहरा आघात पहंुचा है।
श्री चैधरी ने आगे कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जापानीस समझौता किया गया है वह एक तरह का कर्ज है जिससे सभी को चुकाना पड़ेगा। स्वास्थ्य और विकास की तरफ न तो केन्द्र सरकार का ध्यान है और न ही प्रदेष सरकार का। शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण अभी भी हमारे देष के अधिकतर लोगों को शौंच के लिए बाहर जाना पड़ता है। कानून व्यवस्था की बात की जाय तो वर्तमान सपा सरकार के कार्यकाल में बहुत ही लचर हो गयी है।
इस अवसर पर प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान, राष्ट्रीय महासचिव डाॅ0 मसूद अहमद, राष्ट्रीय सचिव षिवकरन सिंह, राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य ओंकार सिंह व अनिल दुबे, मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह मुन्ना, पष्चिमी उ0प्र0 के अध्यक्ष मुंषीराम पाल, पूर्वी उ0प्र0के अध्यक्ष ई0 संतोष कुमार मिश्र, युवा रालोद उ0प्र0 के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, प्रदेष महासचिव हाजी वसीम हैदर, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ला, चन्द्रबली यादव, प्रदेष सचिव किरन सिंह, वीरेन्द्र साक्षी, महातम निषाद, रणजीत विष्वकर्मा, बी0एल0 प्रेमी, जय सिंह, शकुन्तला कुरील, मौलाना नजमुदीन काषमी, रमावती तिवारी, धिमान चतुर्वेदी, आर0पी0 सिंह चैहान, आदित्य विक्रम सिंह, देवेन्द्र सिंह, रमेष सिंह सैंथवार, संतोष सिंह पटेल, षिवषंकर पाण्डेय, आरिफ महमूद, रामहर्ष यादव, आषीष शुक्ला लक्ष्मी गौतम, महबूब आलम सहित नेता उपस्थित थे।
(मुन्ना सिंह चैहान)
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रकाशनार्थ
लखनऊ 17 दिसम्बर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 चै0 अजित सिंह ने अनिल दुबे को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत किया है और आषा कि है कि पार्टी को चुस्त दुरूस्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे।
श्री दूबे के मनोनयन पर प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान, राष्ट्रीय महासचिव डाॅ0 मसूद अहमद, राष्ट्रीय सचिव षिवकरन सिंह, राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य ओंकार सिंह व अनिल दुबे, मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह मुन्ना, युवा रालोद उ0प्र0 के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, प्रदेष महासचिव हाजी वसीम हैदर, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ला, चन्द्रबली यादव, प्रदेष सचिव किरन सिंह, बी0एल0 प्रेमी, जय सिंह, शकुन्तला कुरील, मौलाना नजमुदीन काषमी, रमावती तिवारी, धिमान चतुर्वेदी, आर0पी0 सिंह चैहान, आदित्य विक्रम सिंह, आरिफ महमूद, रामहर्ष यादव, आषीष शुक्ला लक्ष्मी गौतम, महबूब आलम ने हर्ष व्यक्त किया और बधाई दी।
(प्रवक्ता)
Video
Press Releases
Latest Interviews
‘Peaceful protests are safety valves for people to vent their anger’’
RLD leader Jayant Chaudhary says fear over CAA-NRC real
“It’s turning out to be like a Bollywood potboiler where nobody knows who is firing the bullets,” remarked Jayant Chaudhary, vice president of the Rashtriya Lok Dal (RLD), on the law and order situation in Uttar Pradesh.
Read more ...