16 अप्रैल 2021
प्रेस विज्ञप्ति
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य डाक्टर प्रियंवदा तोमर द्वारा भाजपा की किसान विरोधी नीतियों से आहत होकर राष्ट्रीय लोक दल का दामन थाम लिये जाने के बाद रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने उन्हें नारी शक्ति संगठन (महिला प्रकोष्ठ) का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है। श्रीमती तोमर की राजनीतिक पृष्ठभूमि तथा अनुभव को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयंत चौधरी ने उम्मीद जताई कि श्रीमती तोमर की सहभागिता रालोद द्वारा किसानों, मजदूरों एवं महिला सशक्तीकरण हेतु किये जा रहे संघर्ष में नई उर्जा का संचार करेगी । पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अनुपम मिश्रा ने डाक्टर तोमर को बधाई देते हुए यह भरोसा जताया कि उनका योगदान पार्टी को उसके लक्ष्य की ओर मजबूती से बढ़ने के लिये बल प्रदान करेगा।