हर मोर्चे पर विफल हुई मोदी सरकार: जयंत चौधरी।
हर मोर्चे पर विफल हुई मोदी सरकार: जयंत चौधरी।
जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद): मोदी सरकार पूरी तरह किसान, मजदूर विरोधी है। लगातार सरकार झूठ बोल रही है। धरातल पर सरकार का कोई भी काम दिखाई नहीं दे रहा है। हर मोर्चे पर सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। केवल बोलने में सरकार का विश्वास है। इसे जनता समझ चुकी है। 1यह बात रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने शनिवार को तहसील परिसर में आयोजित जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि किसान को न तो गन्ना भुगतान दिया, न जाम से लोगों को मुक्ति मिली और न ही अभी तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भोजपुर में लूप रोड का निर्माण शुरू हो पाया। इसके बावजूद भाजपा के जनप्रतिनिधि इन समस्याओं के समाधान के दावे कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि झूठ बोलने के अलावा भाजपा के जनप्रतिनिधियों को और कोई काम नहीं है। इसलिए इनपर विश्वास न करते हुए अपनी मांगों को मजबूती से रखने की जरूरत है। अब जनता भाजपा को समझ चुकी है। आने वाले चुनाव में इसका अंजाम भाजपा को भुगतना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने एसडीएम पवन अग्रवाल, सीओ केपी मिश्र को ज्ञापन सौंपते हुए एक्सप्रेस-वे पर लूप रोड बनाए जाने, ¨खदौड़ा से डं¨पग ग्राउंड हटाए जाने, बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने तथा हाईवे पर लग रहे जाम से लोगों को मुक्ति दिलाए जाने की मांग की। अन्यथा की स्थिति में उन्होंने उग्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी। इससे पूर्व रालोद उपाध्यक्ष की अगुवाई में हजारों समर्थक मोदी मंदिर से तहसील तक पदयात्र में शामिल हुए। 1सैकड़ों की संख्या में रालोद समर्थक ट्रैक्टरों पर भी सवार होकर पदयात्र में शामिल हुए। थोड़ी दूर पैदल चलने के बाद रालोद उपाध्यक्ष भी ट्रैक्टर पर सवार हो गए थे।
मोदी मंदिर से तहसील के बीच करीब बीस स्थानों पर उनका समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। पूर्व विधायक सुदेश शर्मा ने भी अपने समर्थकों के साथ जयंत चौधरी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। भीड़ देखकर जयंत चौधरी गदगद नजर आए। इस मौके पर पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, संजय गुप्ता, अजयपाल प्रमुख, अमित सरना, बिटटू खंजरपुर, सतेंद्र तोमर, सतीश राठी, दीपक राठी, योगेंद्र पतला, अमित चौधरी, अरुण दहैया, रणबीर दहैया आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
News Link : https://epaper.jagran.com/ePaperArticle/07-oct-2018-edition-Ghaziabad-page_26-1880-11134-242.html
Video
Press Releases
Events
Latest Interviews
Hoping to reclaim lost ground in UP, Jayant Chaudhary takes charge of RLD
The son of Rashtriya Lok Dal (RLD) chief Ajit Singh has been criss-crossing western Uttar Pradesh, and has almost simultaneously effected a generational change in his party.
Read more ...