सपा सरकार ने किसानों के साथ किया भेदभाव- जयंत चौधरी
सूबे में विकास का काम ठप, प्रदेश सरकार ने किया लोगों से झूठा वादा
बस्ती. राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने राज महल में आयोजित किसान संगोष्ठी के दौरान किसानों को आनेवाले विधान सभा चुनाव से पहले एकजुट करने का दंभ भरा। उन्होंने कहा कि किसानों को इस बार सोच समझ कर अपनी सरकार चुननी है क्योंकि अब तक की सभी सरकारों ने किसानो को सिर्फ शोषण ही किया है।
उन्होंने कहा कि इस समय सपा की सरकार किसानों के साथ जिस तरह से भेदभाव कर रही है उससे किसान बहुत पीछे चला जा रहा है। लखनऊ से आगरा तक बन रहे हाईवे के दौरान जिन जिन किसानों की जमीनें अधिगृहित की गई है उनके साथ सरकार का रवैया बेहद ही निराशाजनक है।
उन्होंने कहा कि सपा ने इटावा शहर के किसानों की हायर जमीन का मुआवजा 1 करोड़ से अधिक दिया तो दूसरे जनपदों से होकर गुजर रही इस लखनउ टू आगरा हाईवे में हायर की गई जमीन का मुआवजा महज 5 से 7 लाख ही दिया गया है। यूपी में सरकारी नौकरियों में भर्ती पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुये जयंत ने कहा कि प्रदेश में अगर किसी बेरोजगार को सरकारी नौकरी लेनी है तो उसे पांच चरणों से होकर गुजरना पड़ता है। सबसे पहले प्री, मेंस, इंटरव्यू, हाईकोर्ट और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट,, और फिर सुप्रीम कोर्ट भर्तियों पर बैन लगा देती है।
जयंत चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार का समय पूरा हो चुका है लेकिन एक भी सरकारी नौकरी में भर्तियां नहीं हुई। प्रदेश में अच्छे निवेशकों को सीएम और उनके परिवार के लोगों ने वसूली के चक्कर में भगा दिया। इतना ही नहीं सूबे में शराब, भू और ट्रांसफर माफियाओं का ही सिर्फ राज रह गया है जिस वजह से प्रदेश के विकास का रास्ता बंद हो गया है।
जयंत चौधरी ने जाटों के आरक्षण को लेकर भी केन्द्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। जयंत ने आरोप लगाया कि जाटों को सेंट्रल में बैकबार्ड में शामिल किये जाने का केन्द्र सरकार ने वादा किया था लेकिन वह इस पूरा नहीं कर सकी है। दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट का इस मामले में फैसला भी दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सही तथ्यों को नहीं रखा।
News Link : http://www.patrika.com/news/gorakhpur/jayant-chaudhary-attack-on-sp-government-1272824/
Video
Press Releases
Events
- 16th April 2018- सद्भावना सम्मलेन को सम्भोधित करेंगे।
- 11th April 2018- शहीदों को श्रन्धांजलि अर्पित करेंगे।
- 09-10th April 2018- सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
- 09-10th Mar 2018- सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
- 05th Mar 2018- इंसानियत बचाओ कांफ्रेंस में भाग लेंगे।
- 23rd Feb 2018- उद्धघाटन एवं दंगल में शामिल होंगे।
- 31st Jan 2018- जनसभा।
Latest Interviews
Hoping to reclaim lost ground in UP, Jayant Chaudhary takes charge of RLD
The son of Rashtriya Lok Dal (RLD) chief Ajit Singh has been criss-crossing western Uttar Pradesh, and has almost simultaneously effected a generational change in his party.
Read more ...